Thursday, April 10, 2008

ये शादी बड़ी निराली है

ये शादी बड़ी निराली है
किसी की आबादी तो
किसी की बर्बादी है
ये शादी बड़ी निराली है

सपने ये दिखाती है तो
कभी उनमे आग भी लगा जाती है
किसी को समानित तो
किसी को अपमानित कर जाती है
ये शादी बड़ी निराली है

उम्र का बन्धन नही कोई
कभी भी हो जाती है
किसी को ग्राहक तो
किसी को सामान बना जाती है
ये शादी बड़ी निराली है

किसी के जीवन को सुखी तो
किसी को जीवन भर दुखी कर जाती है
किसी को राजा तो
किसी को रंक बना जाती है
ये शादी बड़ी निराली है

किसी की आग बुझा जाती है तो
किसी को आग मै झुलसा जाती है
ये शादी बड़ी निराली है ।

1 comment:

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

कमला बहन,हमें तो इस निरालेपन से अगर आपके उत्साहित करने से भय समाप्त भी हो जाये तो क्या लाभ अब हम तो एक्सपायर डेट के हो गये हैं जब भगवान अगला जन्म देंगे और साथ में सद्बुद्धि भी देंगे तब ही सोचना ठीक रहेगा।
एक बात और कि रक्षंदा(अख्तर रिज़वी)आपा भी देहरादून की ही रहने वाली हैं यदि हो सके तो आपस में सम्पर्क स्थापित करिये इससे विचारों और अनुभवों को विस्तार मिलेगा।
धन्यवाद