आओ बात करे एक औरत की
बात टू करे पर किस औरत की
जो अपनी पवित्रता दिखाने की खातिर
धरती मै समां गई, उष औरत की
या एक निर्जल ने अपने अहम् की खातिर
जिसका चीर हरण किया ,उष औरत की
बात करे कीस औरत
ki
.जिन्हें सेक्रो की संखाओ मै राजाओ
daasi बनाकर अपने रनिवास मै रखा
उष औरत की, या फिर
जिसने मुह्हबत की टू उशे दिवार मै
चुनवा दिया गया ,उष औरत की
बात करे किस औरत की.
अंग्रेजो से लोहा लेकर अपने खून की एक-एक बूँद
देश पर कुर्बान की,उष औरत की
या जिसने प्रधानमंत्री बन देश की बागडोर संभाली
टू उशे मरवा दिया गया,उष औरत की
बात करे किस औरत की.
जो aasmaan मै उडी और
वापस आ न सकी, पर
देश का नाम पूरे विश्व मै गोर्वंकित कर गई
उष औरत की,या फिर जो आज है देश की raastrapati
पर उसपर भी सबकी cheetakasi जारी है
उष औरत की,बात करे किस औरत की.
अरे ,हमे टू पैदा होते ही नाम मिल गया था
"औरत"
वह औरत जिसे मर्द्जात ने
कभी आगे नही बढ़ने देना caaha
लेकिन फिर भी ,उश्से आगे निकल गई औरत
आओ बात करे उष औरत की.
lekhika : कमला भंडारी
No comments:
Post a Comment