Friday, July 25, 2008

आजकल बरसात का मौसम है । घर के बाहर निकलना भी दूभर हो रहा है । सड़क मै जहाँ देखो पानी ही पानी भरा हुआ है, गड्ढे पड़े हुए है । कितनी मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है आम इंसान को । इन नेताओं से कितना भी कहा जाए इनके कान मै जू तक नही रेंगती । अब तो लगता है ये ढीट नेता तब तक नही सुधरेंगे जबतक .......इनके घर के ठीक सामने १० फीट गहरा गड्ढा न खोद दिया जाए वो भी २-३ किलोमीटर तक । तब जाकर शायद इन्हे पता चल पाये की आम जनता ख़राब सड़क के कारण किन - किन परेशानियों का सामना करती है । और हाँ इनके घर के आगे की सड़क को तब तक न बनने दिया जाए जबतक ये आम रास्तो को ठीक नही कराते। आख़िर ये क्यों नही समझते की एक बार अच्छा माल लगा देंगे तो इन्हे बार-बार गालियाँ नही मिलेंगी । शायद इसलिए की माल सड़को पर लगा दिया तो ख़ुद क्या खाएँगे ? सही कहा न !

3 comments:

Anonymous said...

क्या खूब कही कमला जी ..... लेकिन सिर्फ़ कहने से काम नहीं चलेगा.... हम सबको कुछ न कुछ करना ही होगा तभी............! लिखते रहिये... हमेशा पढूंगा....

KAMLABHANDARI said...

umeshji karne ki bhi poori kosish kar rahi hun .aapne mera hausla badhaya aapka bahut dhanyabad.

Ishant said...

aapki baat sahi hai kamla ji bt hum akele sab handle nhi kar sakte lekin kar sakte hai to sirff or sirf apni or se kosish or jaha tak ho youngs ko promote.........